यदि सामुदायिक रेडियो की दो उत्कृष्ट संस्थाएं, सरकार को दिये गये अधिक ग्रांट के सबमिशन में सफल होती हैं, तो देश के बहुसांस्कृतिक प्रसारणकर्ताओं के लिए कई मिलियन डॉलर की निधि उपलब्ध हो सकती है।
National ethnic and Multicultural Broadcasters Council (NEMBC) और Community Broadcasting Association of Australia (CBAA) ने मिलकर मई के बजट में और अधिक अनुदान माँगा है ।

पिछले कुछ सालों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन में काफ़ी बदलाव आयें हैं ।और इस कारण सरकार से अधिक निधि की माँग है क्योंकि उनसे मिली वित्तीय सहायता पूरी नहीं पड़ रही है।
CBAA को सरकार से २० मिलियन डॉलर की राशि मिलती है और इस बार वह उससे दुगुनी सहायता, ४० मिलियन डॉलर, माँग रही है।
NEMBC ने अपनी अलग पेशी दी है, जिसमें उसने २.६ मिलियन डॉलर माँगे हैं।
रसेल एंडरसन , जो NEMBC के CEO हैं , उन्होंने कहा कि बहुसांस्कृतिक समाज के प्रसारणकर्ताओं को इस वक्त अधिक ग्रांट की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा की कोविड के बाद वह प्रसारण और उसकी प्रस्तुति को अगले चरण में आते देख रहे हैं । और अब वह ये विचार कर रहें है कि पहले किस तरह कार्य होता था और अब वह किस तरह करेंगे।
रसेल ने कहा कि जैसे जैसे हम कोविड से उबर रहें है वैसे वैसे हमें सोचना है की हम अगले दशक में कैसे काम करेंगे। उसमें काफ़ी चुनौतियाँ दिख रही हैं ।
उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में बहुत से रोचक बदलाव आ रहें है और यह ज़रूरी है कि प्रवासियों और शरणार्थियों को रेडियो के क्षेत्र अपने विचार सुनाने में सरकार से मदत मिले।

रसेल आशा करतें है कि सरकार को यह प्रस्ताव आकर्षक लगेगा।
उन्होंने कहा कि लेबर सरकार के लिए डिजिटल नवोन्मेषी का हिस्सा बनने का यह सुनहरा अवसर है।

यहाँ पूरे विश्व से प्रवासी ��ते है और उनको संबल देने से सामाजिक एकता और समावेश बढ़ेगा। हमको यह भी समझना होगा कि इस निधि के निवेश से कई व्यवसायिक अवसर उत्पन्न होगे। हम हर डॉलर पर दुगुना या तिगुना पैसा बना सकते हैं और सामाजिक विकास और अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते हैं।
बढ़ती महँगाई के कारण अभी जो वित्तीय सहायता मिलती है वह सही मायनों में पहले से ५ मिलियन डॉलर कम हो गई है।

इस निधि के लिए रेडियो स्टेशन निवेदन पत्र देते हैं। CBAA कहता है कि पिछले सात सालों में स्टेशनों की एप्लीकेशन को पैसा देने के लिए १० मिलियन डॉलर कम पड़े है।और वह सबको पैसा नहीं दे पा रहें है।
CBAA की रीस किन्नने कहते हैं कि बढ़तीहुई महँगाई के लिए उन्होंने कुछ उपाय किए गए हैं पर अभी और मदत की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल Albanese सरकार ने उनको पैसा दिया और साथ में आश्वासन दिया कि महंगाई के साथ साथ यह निधि भी बढ़ाई जाएगी। इतने रेडियो स्टेशन इस ग्रांट को माँग रहे हैं कि यह पैसा पूरा नहीं पड़ रहा है । इसलिए समुदाय को सकारात्मक मदत देना मुश्किल हो रहा है।

रीस ने पिछले हफ़्ते कैनबरा की संसद में जाकर, सीधे राजनेताओं से अधिक वित्तीय मदत माँगी है, और वह आशा करतें है कि २० मिलियन डॉलर की अधिक माँगी हुई राशि उन्हें मिल जाएगी। उन्होंने कहा, कि इस पैसे के लिए उनको सरकार से काफ़ी लड़ना पड़ा है। पर चूँकि संचार मंत्री मिशेल रोलैंड इस कारण के प्रति काफ़ी उत्साहित हैं और इसको पूरा होते देखना चाहती हैं , उन्होंने इसका अनुमोदन किया है और आशा है कि वह इस case के लिए सरकार से हिमायत भी करेंगी।
रीस ने कहा कि उनको भरोसा है कि इस साल उनको यह पैसा मिल जाएगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ Adelaide के सीनियर लेक्चरर जॉन बड्रिक ने कहा कि २० मिलियन डॉलर का पैसा बहुत ज़्यादा लगता है पर बहुसांस्कृतिक प्रसारणकर्ताओं को यह आर्थिक मदत मिलना बिलकुल सही है । ऑस्ट्��ेलिया में वह एक ज़रूरी भूमिका निभाते हैं पर उन्हें इसके लिए पूरी ग्रांट नहीं मिलती । यह ज़रूरी खबरें और जानकारी पूरे समाज में देते हैं , जो दोनों नये और पुराने लोगों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है ।
वैसे जानकारी और खबरें अभी बहुत जगह मिल जाती हैं, ख़ासकर ऑनलाइन पर , किंतुसामुदायिक रेडियो की समाज में एक खास भूमिका है। रेडियो समुदाय के लोगों को जोड़ता है और उसके उत्थान में मदत करता है।
सामुदायिक रेडियो उन कुछ साइट्स में से है जहां मीडिया को प्रस्तुत करने के लिए उन्हें उपकरण आसानी से मिल सकते है और वो अपनी आवाज़ अपने समुदाय तक पहुँचा सकते है।